स्वामी विवेकानंद हास्पिटल यमुनानगर के परिसर में एक कैंसर शिविर का आयोजन किया गया।

4 फरवरी 2023 को विष्व कैंसर दिवस पर यमुनानगर के स्वामी विवेकानंद मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल के परिसर में एक कैंसर शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में स्वामी विवेकानंद मल्टीस्पे शिलिटी हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक हेड एण्ड नेक कैंसर सर्जन डा0 विक्रान्त काम्बोज तथा हास्पिटल के कैंसर सर्जन डा0 अनुज काम्बोज ने लगभग 57 मरीजों को परिक्षण किया।

डा0 विक्रान्त काम्बोज ने बताया कि कैंसर की पहचान समय से हो जाए तो कैंसर का निदान सम्भव है और कई बार तो सिर्फ दवाओं से भी मरीज रोग मुक्त हो जाता है। डा0 विक्रान्त ने बताया कि भविष्य में हमारी योजना कैंसर के इलाज की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नवीनतम तकनीक एवं उपकरण यमुनानगर में स्थापित करने की है।

डा0 अनुज ने बताया कि कैंसर की टोटल इसोफेजै़क्टामी नाम की खाने की नली के कैंसर की सर्जरी करके हास्पिटल ने सिद्ध कर दिया है कि कैंसर के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद मल्टीस्पे शिलिटी हास्पिटल नये किर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है।

स्वामी विवेकानंद मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल के निदे शिका श्रीमती आभा त्यागी ने बताया कि हम ECHS, ESI और आयुष्मान के कैंसर रोगियों को इलाज के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कृत्संकल्प है।