क्या है सर्वाइकल कैंसर ? मल्टीपल सेक्शुअल पार्टनर्स से बचें .
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सर्विक्स की कोशिकाओं को इफेक्ट करता है. सर्विक्स यूट्रस के निचले भाग का हिस्सा है जो वेजाइना से जुड़ा होता है. सर्वाइकल कैंसर इस हिस्से की कोशिकाओं को इफेक्ट करता है. सर्वाइकल कैंसर के ज्यादातर मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के अलग-अलग तरह के एचपीवी स्ट्रेन्स के कारण होते हैं. एचपीवी एक बहुत ही आम यौन रोग है जो जननांग में मस्से के रूप में दिखता है. धीरे धीरे ये सर्वाइकल कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं में बदल देते हैं.
सर्वाइकल कैंसर होने के कारण ( cervical cancer ke karan )
इसे भी पढ़े : सर्वाइकल कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
सर्वाइकल कैंसर के कई कारण हो सकते हैं. पहली वजह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) है जो महिलाओं के निचले जेनिटल ट्रैक्ट में होने वाला बहुत ही आम यौन संचारित वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है. इसके अलावा जीवनशैली और कुछ बुरे वातावरण के संपर्क में आने से भी इसकी संभावना बढ़ जाती है. एक अन्य कारण एक से अधिक सेक्शुअल पार्टनर्स का होना और असुरक्षित सेक्स भी बताया जाता है.
प्रधानमंत्री राहत कोष कैंसर रोगी की आर्थिक सहायता करता है।
सर्वाइकल कैंसर को कैसे रोकें (cervical cancer ko kese roken)
-एचपीवी वैक्सीन को लगवाकर महिलाएं इस कैंसर से बच सकती हैं.
-नियमित सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट कराएं.
-मल्टीपल सेक्शुअल पार्टनर्स से बचें.
-सुरक्षित यौन संबंध रखें.
-मल्टीपल सेक्शुअल पार्टनर वाले किसी व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से बचें.
-स्मोकिंग से दूर रहें.
-जिन्हें जेनिटल मस्से हों या उसके लक्षण हों उनके साथ यौन संबंध बनाने से बचें.
-सर्वाइकल कैंसर के लिए स्क्रीनिंग कराती रहें.
इसे भी पढ़े : किडनी का कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । गुर्दों (किडनी) के कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े - ब्लड कैंसर क्या है लक्षण और बचाव।
इसे भी पढ़े - ओवेरियन कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ओवेरियन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े : सर्वाइकल कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े : कैंसर से बचने के लिए क्या खाएं और कैसे खाएं
इसे भी पढ़े : कैंसर रातों-रात नहीं होता। खानपान और रहन-सहन की कुछ आदतों में बदलाव करें।