कैंसर और डायबिटीज मरीजों के लिए देशभर में खुलेंगे 1.50 लाख हेल्थ सेंटर

कैंसर और डायबिटीज के मरीजों को सस्ता इलाज मुहैया कराने केंद्र सरकार देशभर में 1.50 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने जा रही है। इनमें 79000 से अधिक खोले जा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने दी। 26 अक्टूबर को उन्होंने देश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर(Health infrastructure) पर सरकारी की प्लानिंग के बारे में मीडिया को बताया।


केंद्रीय मंत्री ने कहा-देश को आने वाली किसी भी महामारी से लड़ने में सक्षम बनाया जाएगा। पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन पर 5 साल में 64,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसमें लक्ष्य है कि ब्लॉक, ज़िला, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी लेबोरेटरी हो। इस योजना में अगले 5 साल में एक ज़िले में औसतन 90-100 करोड़ का खर्च किया जाएगा। ज़िला स्तर पर 134 तरह के टेस्ट हो जाएंगे। देश में दो कंटेनर ट्रेन तैयार रखी जाएंगी, कंटेनर में अस्पताल की सारी सुविधा तैयार होगी। इसका एक केंद्र चेन्नई और एक दिल्ली में होगा।

 

इसे भी पढ़े - ओवेरियन कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ओवेरियन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

इसे भी पढ़े : सर्वाइकल कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

इसे भी पढ़े : कैंसर से बचने के लिए क्या खाएं और कैसे खाएं

इसे भी पढ़े : कैंसर रातों-रात नहीं होता। खानपान और रहन-सहन की कुछ आदतों में बदलाव करें।