कैंसर के बारे में पता चलने पर मुझे कोई झटका नहीं लगा।

कैंसर के बारे में पता चलने पर मुझे कोई झटका नहीं लगा।

बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता और फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर के फैंस को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब उन्हें यह पता चला की महेश मांजरेकर  कैंसर से  पीड़ित है ।  हालांकि, कैंसर की सर्जरी के दो महीने बाद अब वह कैंसर से मुक्त हो गए हैं। दरअसल, 2 महीने पहले हुई महेश की सर्जरी पूरी तरह सफल रही। यह सर्जरी मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में की गई थी। इसके बाद वे कुछ दिन अस्पताल में भर्ती भी रहे थे। इस बारे में खुद महेश मांजरेकर ने जानकारी दी। उन्होंने इस बात का खुलासा अंतिम के ट्रेलर रिलीज के दौरान किया।

महेश मांजरेकर ने बताया कि, "मैंने 35 किलो वजन कम किया है। अंतिम के दौरान, मुझे कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। मैंने फिल्म के आखिरी भाग की शूटिंग तब की थी जब मुझे कैंसर था और मैं कीमोथेरेपी ले रहा था। लेकिन आज मुझे आप सब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं कैंसर फ्री हूं।" 

इस दौरान महेश ने कहा कि " कैंसर के बारे में पता चलने पर मुझे कोई झटका नहीं लगा। मैंने इसे स्वीकार कर लिया। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें कैंसर होता है, लेकिन वे लड़ते हैं और जिंदगी जीते हैं। इसलिए मैं इससे बहुत परेशान नहीं हुआ। मेरी टीम मेरी देखभाल और मदद कर रही थी, मुझे कोई समस्या नहीं थी। मैं काफी सहज था। इस दौरान सलमान और आयुष दोनों ही बहुत मददगार थे।"

इसे भी पढ़े : किडनी का कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । गुर्दों (किडनी) के कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

इसे भी पढ़े - ब्लड कैंसर क्या है लक्षण और बचाव।

इसे भी पढ़े - ओवेरियन कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ओवेरियन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

इसे भी पढ़े : सर्वाइकल कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

इसे भी पढ़े : कैंसर से बचने के लिए क्या खाएं और कैसे खाएं

इसे भी पढ़े : कैंसर रातों-रात नहीं होता। खानपान और रहन-सहन की कुछ आदतों में बदलाव करें।