एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का 28 साल में कैंसर के कारण निधन।

Divya was fighting a battle with cancer for the last half and year

फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह साल 2020 में काफी बुरा रहा है। इरफ़ान खान ,ऋषि कपूर,सरोज खान , सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद अब एक्टेस दिव्या चौकसे (Divvya Choksey का निधन हो गया।  दरअसल, दिव्या कैंसर से पिछले डेढ़ साल से जंग लड़ रही थीं, हालांकि, वह अपनी इस जंग को हार गईं और रविवार को उनका निधन हो गया।  वह केवल 28 साल की थीं।  

दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में निधन से पहले आखिरी पोस्ट में लिखा था कि , 'शब्द वह चीज नहीं कह सकते जो मैं कहना चाहती हूं।  मेरे पास काफी समय से सहानुभूति भरे संदेश आ रहे हैं।  लेकिन, यह समय कुछ ऐसा है कि मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैं इस समय मृत्यु शैया पर लेटी हूं।  यह तो होना ही था।  लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं।  काश की बिना दुखों का एक और जीवन हो।  फिलहाल कोई सवाल नहीं।  केवल भगवान जानता है कि आप लोग मेरे लिए कितना मायने रखते हैं। '

 हालांकि, एक्ट्रेस की निधन की खबर उनकी कजन बहन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। दिव्या (Divvya Choksey) की बहन सौम्या ने फेसबुक पर लिखा, "मुझें बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी कजन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है।  लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था, वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी, उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया और धारावाहिकों में भी काम किया, सिंगिंग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया और आज वो हमें यू छोड़ कर चली गईं।   ईश्वर उन की आत्मा को शन्ति दे। "

बता दें, एक्ट्रेस दिव्या की पहली फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा'  साल 2016 रिलीज हुई थी।  निर्देशक मंजोय मुखर्जी के अनुसार अभिनेत्री ने अपने गृहनगर भोपाल में अंतिम सांस ली।  मुखर्जी ने बताया, 'वह करीब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं।  वह सही हो गयी थीं, लेकिन कुछ महीने बाद कैंसर फिर उभर गया। इस बार वह उबर नहीं सकीं।