कैंसर रोगी निशुल्क यात्रा कर सकते है भारतीय रेल में।

Cancer patients can travel free on Indian Railways.

कैंसर रोगी और उनके परिचर को रेलवे रियायत: कैंसर रोगी रेलवे में सफर करने के लिये पूरी तरह स्वतंत्र है। उनका किराया मुपत है।

आप राजधानी शताब्दी के अलावा किसी भी मेल एक्सप्रेस में जर्नल बॉगी ,स्लीपर व् थर्ड ऐसी का टिकट निशुल्क ले सकते है। 


कृपया ध्यान रहे की आपके सहायक ,या सम्बंदि जो आपके इलाज के लिए साथ जा रहा है एक व्यक्ति का  किराये का केवल 25 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है। यह रियायत निकटतम गृहनगर स्टेशन से कैंसर अस्पताल/कैंसर संस्थान की यात्रा और वापस आने के लिये लागू। 

आवश्यक दस्तावेज: मरीज को कैंसर अस्पताल/कैंसर संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र लगाना है जो यह प्रमाणित करता हो की उक्त मरीज का यहाँ उपचार हो रहा है।

फार्म डाउनलोड किया जा सकता है।कृपया डाउनलोड लिखे पर क्लिक करें और फार्म डाउनलोड करें।