सर्जरी: यह कैंसर का बेस्ट इलाज है।
कैंसर सर्जरी क्या होती है? (Cancer Surgery in Hindi)
सर्जरी: यह कैंसर का बेस्ट इलाज है। यह गलतफहमी है कि चाकू लगने से कैंसर फैलता है। सर्जरी में कामयाबी के आसार बहुत ज्यादा और रिस्क लगभग जीरो होता है। कैंसर सर्जरी का उपयोग कैंसर के ऑपरेशन के दौरान ट्यूमर और उसके आस- पास के ऊतकों (टिशू) को निकालने के लिए किया जाता है। सर्जरी को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए सबसे पुराने उपचारों में से एक माना जाता है।
सर्जरी कैंसर को रोकने का सर्वोत्तम तरीका है। इसलिए डॉकटर कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को कराने की सलाह देते हैं।
डायग्नोसिस (रोग की पहचान) करना- डॉक्टर कैंसर सर्जरी को ट्यूमर को निकालने के लिए कर सकते हैं, जिसमें वे माइक्रोस्कोप के माध्यम से कैंसर का डायग्नोसिस (कैंसर की पहचान) करते हैं।
डेबुलकिंग (Debulking) करना- कई बार कैंसर के सभी ट्यूमर को निकालना संभव नहीं होता है, ऐसी स्थिति में कैंसर सर्जरी के माध्यम से कैंसर के कुछ ट्यूमर को निकाला जाता है।कैंसर के स्तर का पता लगाना- कैंसर सर्जरी डॉक्टर को इस बात का पता लगाने में सहायता करती है, कैंसर कितना बढ़ चुका है।
कैंसर का शुरूआती इलाज करना- कई सारे ट्यूमर के लिए कैंसर सर्जरी सर्वश्रेष्ठ तरीका होती है, विशेषकर यदि कैंसर स्थानीयकृत हो और ज्यादा न फैला हो।
कैंसर सर्जरी के कितने प्रकार होते हैं?
कैंसर सर्जरी मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है, जो इस प्रकार है-
डायग्नोस्टिक सर्जरी- डायग्नोस्टिक सर्जरी से तात्पर्य उस सर्जरी से है, जिसे ट्यूमर को निकालने के लिए किया जाता है।
इस सर्जरी को मुख्य रूप से माइक्रोस्कोप के माध्यम से किया जाता है, जिसकी सहायता से इस बात का पता लगाया जाता है कि कैंसर कितना बढ़ चुका है।
स्टेजिंग सर्जरी- स्टेजिंग सर्जरी का उपयोग ट्यूमर के आकार का पता लगाने और इस बात का पता लगाने के लिए किया जाता है कि कैंसर शरीर के किस अंग में फैला हुआ है।
अक्सर डॉक्टर कैंसर के आस-पास की लिम्फ नोड्स को निकाल देते हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके यह शरीर में फैला है या नहीं।
लिम्फ नोड्स मुख्य रूप से छोटे, बीन के आकार के अंग होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में सहायक होते हैं।
कुरेटिव सर्जरी- कुरेटिव सर्जरी के द्वारा शरीर में मौजूद कैंसर के ट्यूमर को हटाया जाता है।
सर्जन कुरेटिव सर्जरी का उपयोग उस स्थिति में करते हैं, जब कैंसर के ट्यूमर शरीर के किसी विशिष्ट अंग में मौजूद होते हैं।
प्लैटिव सर्जरी- प्लैटिव सर्जरी कैंसर को ठीक नहीं करती है, लेकिन इस सर्जरी को मुख्य रूप से कैंसर के द्वारा होने वाली समस्या को कम करने के लिए किया जाता है।
यह सर्जरी कैंसर रोगियों की ज़िदगी को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।