इम्युनसिस्टम थेरपी

इम्युनो ओंकोलोजी कैंसर के इलाज का आधुनिक तरीका है, जिसमें व्यक्ति के अपने इम्यून सिस्टम का इस्तेमाल बीमारी से लड़ने के लिए किया जाता है। 

इम्यूनोलॉजी खासतौर पर इम्यूनो-ओंकोलॉजी कैंसर के इलाज में नई क्रांति के रूप में उभर रही है।  हमारे शरीर की प्रतिरक्षी कोशिकाएं यानी इम्यून सैल्स कैंसर की मेलिग्नेन्ट कोशिकाओं से लड़ने में मदद करती हैं।  इससे मरीज की बीमारी से लड़ने की ताकत इतनी मजबूत हो जाती है कि वह कैंसर का मुकाबला कर सकता है। 

और बहुत से लोगों को इम्यूनो-ओंकोलॉजी से फायदा हुआ है।  हर व्यक्ति की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इम्यून बूस्टर थेरेपी दी जाती है।  इम्यून सेल्स विशेष रूप से कैंसर की कोशिकाओं पर ही हमला करती हैं और शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती।  इससे न केवल रोग के दोबारा होने की संभावना कम हो जाती है, बल्कि इलाज के पारम्परिक तरीकों के कारण होने वाले साइड इफेक्ट्स से भी मरीज को बचाया जा सकता है।