कैंसर दिवस पर डॉ प्रदीप जैन ने कैंसर टाइम्स  वेबसाइट का उद्घाटन  किया। 

विश्व कैंसर दिवस  के दिन ही कैंसर टाइम्स वेबसाइट का उद्घाटन सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ प्रदीप जैन ने वेबसाइट पर क्लिक करके किया। डॉ प्रदीप जैन ने कहा देश में कैंसर जागरूकता बढ़ाने की जरुरत है ,कैंसर के प्रति लोगों को शिक्षित करने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा की इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों को एक साथ आना होगा। 

डॉ जैन ने साथ ही कहा आज विश्व कैंसर दिवस है लेकिन विश्व के सामने कोरोना वायरस सबसे बड़ी त्रासदी है,लोगो को जागरूक होना पड़ेगा। डॉ जैन ने कहा की आज सोशल मिडिया एक सबसे अच्छा माध्यम है लोगो को जागरूक करने का और उसमे कैंसर टाइम्स भविष्य में कैंसर से कई लोगो की जान बचाने में कामयाब होगा। 

कैंसर टाइम्स में रिसर्च के कॉलम को देख उन्होंने कहा की लोगो को पता होना चाहिए की विश्व में कैंसर के इलाज को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा रहा है साथ ही पेशेंट की कहानी को लेकर भी उन्होंने कहा की वाकई में कैंसर मरीज को इसे पढ़ने के बाद काफी हिम्मत मिलेगी क्यूंकि कैंसर से जंग आप डर के नहीं बल्कि उसे जी कर ही जीत सकते है। 

वेबसाइट में आर्थिक सहायत बटन को लेकर भी उन्होंने कहा की लोगो को पता ही नहीं है की हमारी सरकारें कैंसर के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायत करती है जिसका कैंसर टाइम्स ने काफी अच्छे से उल्लेख किया है। 

इस शुभ मौके पर कैंसर टाइम्स के सयोंजक राकेश कुमार ने कहा की जब मेरी माँ को कैंसर हुआ तो में देश के कई सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल गया लेकिन वहाँ  किसी ने यह नहीं कहा की आपकी माता जी  बच पाएंगी , लेकिन डॉ प्रदीप जैन ने उन्हें बचा भी लिया और उनका इस कैंसर की लड़ाई में हर समय उनकी हिम्मत को मजबूत भी किया। कुमार ने कहा की यदि मैं  भी हिम्मत हार जाता तो शायद आज मेरी माँ मेरे साथ नहीं होती। 

उन्होंने डॉ प्रदीप जैन से कैंसर टाइम्स का उद्घाटन कराने की वजह भी बताई उन्होंने कहा की डॉक्टर भगवान का रूप है जो पृथ्वी पर भगवान का माध्यम है। जब मेरी माँ वेंटिलेटर पर थी उस समय हॉस्पिटल में कई दिन रहने के बाद ही मैंने सोच लिया था की कैंसर टाइम्स का शुरुआत करूँगा और कैंसर रोगियों को सही रास्ता दिखाने की कोशिश करूँगा। 

इस उपलक्ष में कैंसर टाइम्स की सह सयोंजक स्नेहा ठाकुर ने कहा की बहुत जल्दी हम देश के कई कैंसर अस्पताल के बाहार  हफ्ते में एक दिन का भोजन प्रदान करेंगे। साथ ही उन मरीजों की रहने की व्यवस्था पर हम काम कर रहे है की उन्हें कम पैसे में सही आवस मिल सके जहा रह कर वो अपना इलाज करवा सके क्यूंकि जिस रफ़्तार से कैंसर फ़ैल रहा है उसे देखते हुए भविष्य में सबसे बड़ी परेशानी छत की होगी ।

स्नेहा ठाकुर ने कहा की कैंसर की रफ़्तार से  कही अधिक रफ़्तार से हम रहने की व्यवस्था पर कार्य कर रहे है। 

वही कैंसर टाइम्स की टीम ने नीतू जी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने आज कैंसर टाइम्स के कार्यकर्म को सही दिशा प्रदान की।