कैंसर बीमारी किस डॉक्टर को दिखाए ?
 
                    शुरुआती जांच के लिए फैमिली डॉक्टर के पास भी जा सकते हैं लेकिन कैंसर का इलाज उसी डॉक्टर से कराएं, जिसके पास डीएम ऑन्कोलजी (जो एमडी के आगे की डिग्री है) या एम. सीएच. सर्जिकल ऑन्कोलजी (जोकि एमएस से आगे की डिग्री है) की डिग्री हो।साथ ही कोशिश करे यदि गले,पेट ,आंत , का कैंसर है तो GI विशेषज्ञ से मिले। जिस प्रकार शरीर के हर भाग का डॉक्टर अलग होता है वैसे ही कैंसर का डॉक्टर भी अलग होता है।


 
          	                 
          	                 
          	                 
          	                 
          	                 
          	                 
 
               
 
       
         
 
       
         
 
       
         
 
                       
                   
 
                       
                   
 
                       
                   
 
                       
                  