कैंसर बीमारी किस डॉक्टर को दिखाए ?

Treat cancer with the same doctor who has DM oncology

शुरुआती जांच के लिए फैमिली डॉक्टर के पास भी जा सकते हैं लेकिन कैंसर का इलाज उसी डॉक्टर से कराएं, जिसके पास डीएम ऑन्कोलजी (जो एमडी के आगे की डिग्री है) या एम. सीएच. सर्जिकल ऑन्कोलजी (जोकि एमएस से आगे की डिग्री है) की डिग्री हो।साथ ही कोशिश करे यदि गले,पेट ,आंत , का कैंसर है तो GI विशेषज्ञ से मिले। जिस प्रकार शरीर के हर भाग का डॉक्टर अलग होता है वैसे ही कैंसर का डॉक्टर भी अलग होता है।