‘दिल बेचारा’ में एक्ट्रेस हो जाती हैं थायरॉयड कैंसर की शिकार, आप को जानना चाहिए की आखिर यह होता कैसे है।

Sushant Singh Rajput's last film

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म में सुशांत और अपनी पहली फिल्म कर रहीं एक्ट्रेस संजना संघी, दोनों ही कैंसर पेशेंट्स की भूमिका निभा रहे हैं। हॉलीवुड फिल्म व नॉवेल के तर्ज पर बनीं इस फिल्म में किज़ी बासु का किरदार निभा रहीं संजना थायरॉयड कैंसर से पीड़ित हैं।

असल में ग्लोबोकैन 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल कैंसर के साढ़े 11 लाख से भी अधिक मरीज भर्ती होते हैं। थायरॉयड कैंसर से जुड़े जोखिमों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस कैंसर का खतरा पुरुषों से ज्यादा  महिलाओं को होता है, आइए जानते हैं क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय इस लिंक पर क्लिक कीजिये। 

थाइरॉएड कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज ।थाइरॉएड कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?