वर्ष 2019 में लगभग 6 लाख 27 हजार महिलाओं की मौत स्तन कैंसर से हुई।
 
                    भारत में महिलाओं के होने वाले सभी कैंसर का 14 प्रतिशत स्तन कैंसर होता है। ववर्ष 2019 में लगभग 6 लाख 27 हजार महिलाओं की मौत स्तन कैंसर से हुई। 
यह किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन उम्र के तीसरे दशक में बढ़ते-बढ़ते 50-64 वर्ष की आयु तक आते-आते स्तन कैंसर चरम पर पहुंच जाता है। भारत में स्तनपान नहीं कराने की प्रवृति बहुत ही गंभीर देखी गई है।
प्रसव के बाद जिन महिलाओं की ओर से बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसे Breastfeeding करवाई गई है, उन महिलाओं में Breast Cancer तथा Pre-Menopausal गर्भाशय के कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
अध्ययन बताते हैं कि सिर्फ 42 प्रतिशत महिलाऐं ही ऐसी है जो प्रसव के एक घंटे के भीतर अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं वहीं सिर्फ 55 प्रतिशत महिलाएं ही बच्चें को जन्म से 6 महीने तक स्तनपान करवाती है।


 
          	                 
          	                 
          	                 
          	                 
          	                 
          	                 
 
               
 
       
         
 
       
         
 
       
         
 
                       
                   
 
                       
                   
 
                       
                   
 
                       
                  