मेरी वाइफ मुझे वीडियोज दिखाकर हंसाने की कोशिश करती थी:ब्लड कैंसर पीड़ित मनोज
मुंबईः मनोज गोयल काे शादी के 5 महीने के बाद ही जानलेवा ब्लड कैंसर हो गया था, जिसके बाद डॉक्टराें ने उन्हें जवाब दे दिया। अपने फेसबुक पेज में मनोज लिखते हैं कि उनकी अपनी पत्नी से पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। इसके बाद वॉट्सऐप ग्रुप में बात हुई और हम मिलने लगे। कुछ महीनाें बाद हमने शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद ही मुझे बुखार होने लगा। मेरे डॉक्टर ने मुझे ब्लड टेस्ट करने की सलाह दी थी, जिसमें ब्लड कैंसर की बात सामने आई। मनोज बताते हैं कि जब उनका इलाज शुरू हुआ तब तक वह कैंसर की दूसरी स्टेज में पहुंच चुके थे।
किडनी और लीवर हुए फेल
मनोज के मुताबिक, उन्हें इलाज के साइड इफेक्ट के चलते आंत का ऑपरेशन करना पड़ा। लेकिन ऑपरेशन के बाद मेरी किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया था। वह लिखते हैं कि मैं कोमा में चला गया था और डॉक्टर ने मुझे वेंटिलेटर से हटा दिया था। उनका मानना था कि मैं 24 घंटे से ज्यादा नहीं जी सकता। लेकिन 20 दिन बाद मुझे होश आया लेकिन मेरी आवाज नहीं निकल रही थी और मेरे शरीर में 7 मशीनें लगी थी। मैं हिल भी नहीं पा रहा था। लेकिन अगले 50 दिनों तक मेरी बीवी मेरे साथ खड़ी रही।
ब्रेन तक पहुंचा कैंसर
मनोज के मुताबिक, अगले 6 महीने तक वह बिस्तर पर ही रहे। मेरे घाव नहीं भर रहे थे। लेकिन मेरी वाइफ मुझे वीडियोज दिखाकर हंसाने की कोशिश करती थी। वहीं देर रात मेरे फोन कॉल्स भी अटेंड करती थी। इसी तरह 6 महीने बीत गए। फिलहाल कैंसर मेरे दिमाग तक पहुंच गया है। मुझे आने वाले महीनों में कीमो के कई राउंड से गुजरना है। मुझसे कई लोगों ने कहा कि मेरी शादी को केवल पांच महीने ही हुए हैं। मुझे नहीं पता मैं जी पाऊंगा या नहीं। लेकिन मैं लकी हूं कि मेरे पत्नी मेरे साथ खड़ी है।