कैंसर मरीज 100 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात दी।

वह अंडाशय के कैंसर से जूझ रही हैं और पिछले 5 साल से बीमार हैं।

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कैंसर से जूझ रही एक 100 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात दी है। बड़ी बात ये है कि महिला का इलाज उसके घर में ही हुआ और उसके परिवार के अन्य लोगों को संक्रमण भी नहीं फैला। बुजुर्ग महिला अपने घर में 14 दिन चले इलाज के बाद कोविड-19 को सोमवार को मात दे दी है। वह इस महामारी से उबरने वाले देश के सबसे उम्रदराज मरीजों की सूची शामिल हो गई हैं।

परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। वह अंडाशय के कैंसर से जूझ रही हैं और पिछले 5 साल से बीमार हैं। बीएमओ ने बताया कि वृद्धा को कोविड-19 की दवाएं और आयुर्वेदिक काढ़ा देने के साथ उनके शरीर में ऑक्सीजन के स्तर, तापमान और अन्य स्वास्थ्य सूचकांकों की नियमित अंतराल में जांच की जाती रही।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तय प्रोटोकॉल के तहत सेहत की जांच के बाद हमने रुक्मिणी को सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिया। फिलहाल उन्हें इस महामारी से जुड़ी कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है। इससे पहले इंदौर की 95 साल की महिला भी मई में कोविड-19 को मात दे चुकी हैं।

 

ओवेरियन कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ओवेरियन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?