रितु कहती है कि लोगों को हिम्मत के साथ कैंसर से लड़ना चाहिए।
जुगसलाई निवासी रितु रुंगटा कैंसर से जंग लड़ कर न सिर्फ सेहतमंद हुई, बल्कि लड़ते हुए उन्होंने यूरोप में जाकर मिसेज आयरन लेडी का खिताब भी अपने नाम किया।
इसे भी पढ़े - ब्रेस्ट (स्तन कैंसर) कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ब्रेस्ट कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
दुनिया भर से इसमें प्रतिभागी शामिल हुए थे। झारखंड से इकलौती रितु रुंगटा ही शामिल थीं। ऊर्जा और आत्मविश्वास से लबरेज रितु बिजनेस के क्षेत्र में भी परचम लहरा रही हैं। उन्होंने चॉकलेट, बिस्कुट व कई खाद्य-पदार्थों की एजेंसी ले रखी है।
इसे भी पढ़े : सर्जरी: यह कैंसर का बेस्ट इलाज है।
रितू रुंगटा कहती है कि अगस्त 2017 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। तब थोड़ा डर जरूर लगा, क्योंकि यह बीमारी ही वैसी है। लेकिन, उन्होंने तय कि-जो डर गया सो मर गया। उसी रास्ते पर आगे बढ़ी। डर का मुकाबला किया और आज बीमारी दूर हो गई।
रितु कहती है कि लोगों को हिम्मत के साथ बीमारी से लड़ना चाहिए। नर्वस होने से बीमारी ठीक होने के बजाए बढ़ जाती है। रितु का ब्रेस्ट कैंसर दूसरे अवस्था में था। एक साल तक मुंबई में इलाज हुआ। अब रितु रुंगटा कैंसर मरीजों को लड़ने की हिम्मत दे रही है।
इसे भी पढ़े - ओवेरियन कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ओवेरियन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े : सर्वाइकल कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?