प्रोस्टेट कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो हर साल हजारों पुरुषों को प्रभावित करती है .

Prostate Cancer क्या है?  डॉक्टर से जानें प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण, कारण, इलाज और बाचव के उपाय

जनवरी को प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस माह के रूप में मनाया जाता है. प्रोस्टेट एक छोटी ग्रंथि है जो एक आदमी के निचले पेट में पाई जाती है. यह मूत्राशय के नीचे और मूत्रमार्ग के आसपास स्थित है.
प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) पुरूषों को होने वाली प्रमुख समस्या है, जिसे पौरुष ग्रंथि (Prostate) के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है. प्रोस्टेट कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो हर साल हजारों पुरुषों को प्रभावित करती है. भारत में यह सबसे खतरनाक कैंसरों में से एक है. ये मध्यम आयु वर्ग या उससे अधिक उम्र के लोगों को होता है. ज्यादातर मामले 50 से 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में होते हैं. 40 साल से नीचे के लोगों में यह बहुत कम देखा जाता है. 


प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Prostate Cancer)

पेशाब करने में परेशानी होना.
यूरीन रुक-रुककर आना.
बार-बार पेशाब करना.
यूरीन में ब्लड आना.

प्रोस्टेट कैंसर को पहचानने के लिए कौन से टेस्ट कराएं? (What Tests Detect Prostate Cancer)

इलाज करने के लिए सबसे पहले क्लीनिकल एग्जामिनेशन करने की जरूरत होती है.
प्रोस्टेट कैंसर को पहचानने के लिए डिजिटल रेक्टर एग्जामिनेश कर सकते हैं.
ब्लड टेस्ट भी किया जाता है.
कैंसर का पता लगाने के लिए बायोप्सी भी की जाती है.

प्रोस्टेट कैंसर के कारण (Symptoms Of Prostate Cancer)

शराब का ज्यादा सेवन.
स्मोकिंग करना.
आनुवांशिक

इसे भी पढ़े - वृषण (अंडकोष,टेस्टिकल्‍स ) कैंसर क्या है ?इसके लक्षण व् इलाज । टेस्टिकल्‍स कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

प्रोस्टेट कैंसर का इलाज (Prostate Cancer Treatment)

इसका इलाज स्टेज के अनुसार होता है.
अगर आप अर्ली स्टेज में हैं तो इस कैंसर को शरीर से पूरी तरह से निकाला जा सकता है.
इस कैंसर का इलाज सर्जरी से किया जा सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर का इलाज लेप्रोस्कोपी या रोबोटिक सर्जरी से भी किया जाता है.
इसके अलाव हर्मोनल थैरेपे, कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी भी की जाती है.

इसे भी पढ़े - प्रोस्टेट कैंसर क्या ,कब , क्यों ,कैसे ,क्या खाए ?

इसे भी पढ़े - किडनी का कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । गुर्दों (किडनी) के कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?