कैंसर बीमारी को लेकर अभी भी बहुत जागरूकता नहीं है।

There is a risk of breast cancer in women. There are many reasons for this.

कैंसर बीमारी को लेकर अभी भी बहुत जागरूकता नहीं है। कैंसर काफी हद तक इंटरनल डिफेंस/इम्यून सिस्टम पर निर्भर करता है। इसके अलावा कुछ कैंसर में इंसान की जेनेटिक प्रोफाइल भी महत्वपूर्ण है। आनुवांशिक कारणों के मुताबिक कैंसर होगा ही, यह जरूरी नहीं है। 

लंग यानी फेफड़ों के कैंसर का एक कारण कैमिकल्स, ऑटोमोबाइल्स के प्रदूषण में मौजूद हाइड्रोकार्बन्स के पार्टिकल्स होते हैं। इनसे भी कैंसर होने का ज्यादा खतरा रहता है।

इसे भी पढ़े -फेफड़ों का कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । फेफड़ों के कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

खाने को कैसे पकाया जाता है। इस पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है- मसलन जैसे फ्राइड, ग्रिल्ड (grilled), भूना हुआ होने से एक अलग तरह का रसायन बनता है, जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। उबला हुआ खाना खाना सबसे ज्यादा सुरक्षित है। 

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर का खतरा रहता है। इसके कई कारण है। शारीरिक गतिविधि की कमी, मोटापा, देर से शादी होना, स्तनपान नहीं करवाना, स्तन कैंसर की फैमिली हिस्ट्री होना इसके प्रमुख कारणों में से है। 

इसे भी पढ़े- ब्रेस्ट (स्तन कैंसर) कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ब्रेस्ट कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

क्रोनिक हेपेटाइटिस ‘बी से लीवर सिरोसिस तथा लीवर कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। इसे आमतौर पर जौंडिस, पेट में पानी आना, खून की उल्टी होना, काला दस्त होना, बेहोशी के लक्षणों से पहचान सकते हैं। हेपेटाइटिस बी पूरे विश्व में लीवर संक्रमण का सबसे सामान्य कारण है।

इसे भी पढ़े-लिवर कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । लिवर कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

यह हेपेटाइटिस ‘बी वायरस के कारण होता है। यह सामान्यतया संक्रमित खून चढ़ाने से, असुरक्षित यौन संबंध से, संक्रमित माता से नवजात शिशु में होता है। लगभग सात लाख लोग प्रतिवर्ष हेपेटाइटिस ‘बी के कारण मरते हैं।अधिकतर लोग इसके संक्रमण से अनभज्ञि रहते हैं। ऐसे लोग दूसरे लोगों में हेपेटाइटिस बी के संक्रमण के खतरे को बढ़ाते हैं। इसका इलाज संभव है। इसके संभावित मरीजों को हर छह माह में अपना चेकअप अवश्य करवाना चाहिए। शराब और धूम्रपान बन्द करें। पौष्टिक भोजन करें। इसके अलावा हेपेटाइटिस 'सी' से भी लीवर कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है।

धूम्रपान, गुटका, पान तम्बाकु, सौंफ सुपारी का सेवन से गले, हेड और नेक कैंसर होने का खतरा रहता है। 

इसे भी पढ़े- मुख कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । मुख कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

लगातार शराब और वाइन के सेवन से फूड पाइप, लीवर और पेट के कैंसर का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। 

इसे भी पढ़े-खाने वाली नली का कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । गले के कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?

कुछे एक इलाकों में रहने से भी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। जैसे केरल में जमीन के नीचे यूरेनियम का भंडार ज्यादा है। लिहाजा इस इलाके में रेडिएशन का खतरा ज्यादा रहता है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़े- कैंसर में क्या खाएं और कैसे खाएं