कैंसर मरीजों को कोरोना (COVID-19) से बचाना है तो इन बातो का ध्यान दें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 5.8 फीसद है।

एक अध्‍ययन में पाया गया था कि कोरोना (COVID-19) से संक्रमित कैंसर के मरीजों को अन्य घातक बीमारियों की तुलना में मौत का खतरा ज्यादा रहता है। यह अध्‍ययन जर्नल कैंसर डिस्कवरी में प्रकाशित हुआ था। इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने न्यूयॉर्क के मोंटेफोर मेडिकल सेंटर के 218 कैंसर रोगियों पर आकलन किया।

वैज्ञानिकों ने पाया कि कुल मरीजों में से 61 कैंसर के पीडि़तों की मौत कोरोना के संक्रमण के कारण हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 5.8 फीसद है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि जागरूकता और सतर्कता से कैंसर के मरीजों को बचाया जा सकता है। कैंसर रोगियों को चाहिए कि वे अपने खान-पान पर ध्‍यान दें। ऐसे रोगियों को चाहिए कि एक ही बार खाने की प्रवृत्ति छोड़ थोड़ी- थोड़ी देर बाद कुछ खाते रहें। यही नहीं जितना हो सके तरल पदार्थ का सेवन करें। इससे शरीर में कमजोरी नहीं होगी और प्रतिरोधक क्षमता भी बनी रहती है। इसके साथ ही मरीजों को अपनी और अपने आस-पास साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके। 

 

 

यह भी पढ़े : कोरोना में कैंसर मरीज अपना प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह करें।  

यह भी पढ़े : पेट स्कैन क्या है ? कैंसर मरीजों को क्यों कहा जाता है PET scan करवाने के लिए ?

यह भी पढ़े : बायोप्सी क्या है? कैसे की जाती है बायोप्सी? क्यों करते हैं बायोप्सी ?

यह भी पढ़े : सर्जरी: यह कैंसर का बेस्ट इलाज है।

यह भी पढ़े : कीमोथेरेपी क्या है?

यह भी पढ़े : रेडियोथैरेपी क्या है ?

यह भी पढ़े : इम्युनसिस्टम थेरपी

यह भी पढ़े : आयुर्वेदिक