यदि आप अपने रूटीन पर ध्यान नहीं दे पा रहे है तो इन लक्षणों पर ध्यान दें ।
हमे अपने हर दिन के रूटीन पर ध्यान देना होगा की खाना कब खाते है कितना खाते है और उस खाने को पचाने क लिए हम क्या करते है। हमे यह भी ध्यान रखना होगा कि हम कितना नशा करते है और कितने समय प्रदूषण में रहते है साथ ही हमारे घर के इतिहास में कोई कैंसर का मरीज तो नहीं। यदि आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पा रहे है तो इन लक्षणों पर ध्यान दें ।
इसे भी पढ़े : कैंसर होने के ज्यादातर कारण इन्हीं में से होते है।
बढ़ता वजन
शरीर में ज्यादा थकान का बने रहना, बल्ड प्लेटलेट्स या रेड ब्लड सेल्स में गड़बड़ी के कारण ल्यूकेमिया का खतरा बना रहता है। इन्हें अनदेखा न करें।
ल्यूकेमिया कैंसर क्या है लक्षण और बचाव।
तेजी से वेट लॉस होना
बगैर किसी कारण अचानक वेट लॉस होने को अनदेखा न करें। यह कोलोन कैंसर की चेतावनी व पाचन तंत्र के कैंसर के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है।
कोलोरेक्टल कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । कोलोन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े- कैंसर के बारे में भ्रम व् सच
कमजोरी
नॉर्मल कमजोरी और थकान का बने रहना कई प्रकार के कैंसर के लक्षणों में शामिल है। बिना कारण थकान महसूस होने पर अगर भरपूर नींद व आराम के बाद भी वह ठीक न हो तो इसे अनदेखा न करें।
कूल्हे या पेट में दर्द
कूल्हे या पेट के निचले भाग में दर्द भी किसी प्रकार से सामान्य नहीं है। पेट में दर्द होने पर कुछ ही देर में सूजन का आ जाना, ऐंठन होना, गर्भाशय का कैंसर हो सकता है।
कैंसर रातों-रात नहीं होता। खानपान और रहन-सहन की कुछ आदतों में बदलाव करें।
पीरियड्स में तकलीफ
महिलाओं में पीरियड्स के वक्त ज्यादा दर्द और असमय खून का स्त्राव होना, वैजाइनल कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह से ट्रांसवैजाइनल अल्ट्रासाउंड जरूर करवाएं।
महिलाओं को इन पांच तरह के कैंसर से बचना चाहिए।
फोड़ा या गांठ
शरीर के किसी भाग में कोई फोड़ा, गांठ या त्वचा पर कई परतें, जो एक ही जगह पर इकट्ठा हों, तो यह स्किन कैंसर हो सकता है।
स्किन कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । स्किन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
कफ और सीने में दर्द
लंबे समय तक कफ का बने रहना और सीने में दर्द होना, ल्यूकेमिया के साथ ही कई तरह के कैंसर का खतरा पैदा करता है। यह लंग ट्यूमर के लक्षण भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़े : किडनी का कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । गुर्दों (किडनी) के कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े - ब्लड कैंसर क्या है लक्षण और बचाव।
इसे भी पढ़े - ओवेरियन कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । ओवेरियन कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े : सर्वाइकल कैंसर क्या है ? इसके लक्षण व् इलाज । सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जा सकता है ?
इसे भी पढ़े : कैंसर से बचने के लिए क्या खाएं और कैसे खाएं
इसे भी पढ़े : कैंसर रातों-रात नहीं होता। खानपान और रहन-सहन की कुछ आदतों में बदलाव करें।